
अमृतसर, 21 दिसंबर (राजन): भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के शताब्दी जयंती वर्ष पर भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा देशवासियों को उनके द्वारा देश के लिए गए कार्यों के संबंध में जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में भाजपा पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ व कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा-निर्देश पर भाजपा अमृतसर के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में अटल शताब्दी वर्ष कार्यकर्म के जिला संयोजक डॉ. राम चावला द्वारा भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में अटल कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा अमृतसर के कोर कमेटी सदस्यों, जिला टीम के सदस्यों, जिला मोर्चा टीम के सदस्यों, जिला प्रकोष्ठ टीम के सदस्यों व मंडल टीम के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने अटल जी के चित्र पर अपनी पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर राकेश गिल, कुमार अमित, उपाध्यक्ष संजय शर्मा, मीनू सहगल, मोहित महाजन, सरबजीत सिंह शंटी, सतपाल डोगरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष पार्षद गौरव गिल, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष शिव कुमार, सोशल मीडिया अध्यक्ष अमित महाजन, आईटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गौरव तेजपाल, सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ अध्यक्ष यशपाल शोरी, पवन चावला, मंडल अध्यक्ष रोमी चोपड़ा, सुधीर अरोड़ा, टहल सिंह, नीरज राजपूत, रमन राठौर, मोहित वर्मा, सतोष पुंज मोहना, जसविंदर सिंह, साहिब सिंह, विक्रम दन्दोना आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News