अमृतसर,4 फरवरी: देश की पहली महिला आईपीएस और अमृतसर में जन्मी किरण बेदी का पंजाब की अगली गवर्नर बनने की चर्चा शुरू हो गई है।पंजाब में भाजपा के प्रवक्ता डॉ. कमल सोई ने दावा किया है कि पहली महिला आईपीएस किरण बेदी राज्य की अगली गवर्नर होंगी। डॉ. सोई ने इस बारे में सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट डाली।इस बारे में एक मीडिया समूह से बातचीत में डॉ. कमल सोई ने बताया कि उनके पंजाब आने के बाद राज्य के हालात बदलेंगे। अमृतसर की पली बढ़ी किरण बेदी पंजाब को अच्छी तरह से जानती हैं।हालांकि जब उनके बयान की चर्चा तेज हुई तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले डॉ. कमल सोई पंजाब बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हैं। वह केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री के तहत आने वाली नेशनल रोड सेफ्टी काउंसिल के मेंबर भी हैं।
कोई औपचारिक आदेश सामने नहीं आया
हालांकि अभी तक किरण बेदी को पंजाब का गवर्नर बनाए जाने के बारे में कोई औपचारिक आदेश सामने नहीं आया है। पंजाब राजभवन के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल नए गवर्नर को लेकर उनके पास किसी के नाम की औपचारिक सूचना नहीं है।
अमृतसर में हुआ बेदी का जन्म
किरण बेदी का जन्म 6 जून 1949 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। वे एक पूर्व टेनिस खिलाड़ी रही हैं। 1966 में किरण बेदी को नेशनल जूनियर टेनिस चैंपियनशिप जीती थी। 1965 से 1978 तक उन्होंने कई राष्ट्रीय व इंटर स्टेट कंपीटीशन जीते। 1972 में आईपीएस जॉइन करने वाली वे पहली महिला थी। आईपीएस अधिकारी बनने के बाद वे दिल्ली, गोवा, चंडीगढ़ और मिजोरम में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
सुनील जाखड़ बोले- व्यक्तिगत तौर पर सहमति
पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि औपचारिक तौर पर वह किरण बेदी को गवर्नर बनाए जाने के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर मेरी व्यक्तिगत राय पूछी जाए तो मैं कहूंगा किकिरण बेदी पंजाब के गवर्नर के लिए सही चॉइस हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें