
अमृतसर,4 फरवरी : बेटे संग घर से गई लड़की के भाई द्वारा परिवार को धमकी और बेइज्जती से आहत होकर लड़के के पिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। उसके बेटे के साथ भागी लड़की के भाई ने उसे धमकाया था कि अगर उसकी बहन घर नहीं लौटी तो पूरे खानदान को जान से मार देगा। उनकी मौत के बाद परिवार ने पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद लड़की के भाई पर खुदकुशी को मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया गया है ।
बेटे को बेदखल कर चुके मृतक
मृतक पत्नी ने बताया की उनका बेटा कुछ समय पहले जोड़ा फाटक निवासी लड़की को घर से भगा कर ले गया था। दोनों के आपस में संबंध थे। उनके घर से भागने के बाद उन्होंने बेटे को बेदखल कर दिया था। उन्होंने आगे बताया कि जिस जगह वह काम करती है, 26 जनवरी को लड़की का भाई वहां आया। उसने धमकी दी कि अगर उसकी बहन को वापस नही भेजा तो वह सबको जान से मार देंगे।इसके बाद 30 जनवरी को वे लोग घर में बैठे थे तो फिर से का भाई अपने दोस्तों के साथ उनके घर आया। उसने उन्हें और उनके पति को गालियां निकालकर बेइज्जत किया।धमकियां भी दी। रोज-रोज की धमकी और शर्मिंदगी से उनका पति परेशान हो गया। जिससे उसके पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
भाई सहित 3 लोगों पर मामला दर्ज
थाना मजीठा की पुलिस की ओर से लड़के की मां के बयान पर लड़की के भाई समेत 3 पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर