
अमृतसर,25 फरवरी(राजन): थाना कैंटोनमेंट की पुलिस ने विवाह का झांसा देकर युवती का अपहरण करने वालों को गिरफ्तार करके युवती को बरामद किया है। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी उम्र करीब 17 वर्ष को दीपक उर्फ अंकुश मसीह वासी निकट जंज घर गांव गुमटाला परेशान करता था। 18 जून 2023 को लगभग 01:30 बजे, वह उठा और अपनी बड़ी बेटी को देखा जो कमरे में नहीं थी । उसे पूरा यकीन है कि दीपक उर्फ अंकुश मसीह निवासी छोटा जांझ घर गांव गुमटाला उसके रिश्तेदार के साथ मिलकर उसकी लड़की को शादी का झांसा देकर ले गया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में अपहरण की साजिश करने वाले को दीपक उर्फ अंकुश के रिश्तेदार जगीर सिंह, नीता उर्फ नीटू, छल्लो एवं सुबीना को पहले गिरफ्तार किया गया। अब गत दिवस दीपक उर्फ अंकुश को गिरफ्तार कर लिया गया और लड़की को गिरफ्तार कर उसके वारिसों को सौंप दिया गया।
चोरी के मोटरसाइकिल और एक्टिव सहित एक रफ्तार

थाना कैंटोनमेंट की पुलिस ने गश्त के दौरान चौक गुमटाला में एक व्यक्ति अभिषेक निवासी गांव करनगढ़ , अजनाला को चोरी की मोटरसाइकिल ब्रांड हीरो हाडा स्प्लैडर रंग काला नंबर पीबी-02-बीजे-2219 सहित रोड के क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया गया तथा गहनता से पूछताछ करने पर चोरी की 2 अन्य एक्टिवा स्कूटी बरामद की गयी। इसके दूसरे साथी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर