कंपनी बाग की जर्जर हालत को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन खिलाफ रोष जताया
अमृतसर की समस्याएं अवश्य हल होंगी: तरनजीत सिंह संधू

अमृतसर,3 अप्रैल: अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू ने शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की यादगह कंपनी बाग में सुबह की सैर की और इस दौरान वहां सैर के लिए आए लोगों के साथ अमृतसर के विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। सैर करने आए लोगों ने सरदार संधू के समक्ष कंपनी बाग की जर्जर हालत पर निराशा जताई और राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने के खिलाफ रोष किया. सरदार संधू ने कहा, 36 साल तक देश की सेवा करने के बाद अब मैं गुरु नगरी और यहां के लोगों के लिए समर्पित हूं। उन्होंने कहा कि इंदौर 6 साल में सफाई के मामले में खूबसूरत शहर बन गया है तो हम गुरु नगरी ‘अमृतसर सिफ्तीं दे घर’ को क्यों नहीं सुंदर बना सकते।उन्होंने भरोसा दिलाया कि 2027 में अमृतसर के 450 साल पूरे होने के मौके पर शहर का चेहरा पूरी तरह से बदल दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई कई नीतियां और सुविधाएं भी अमृतसर आएंगी।

अमृतसर मिशन को युवाओं द्वारा पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया
इससे पहले, संधू ने उद्यान में अभ्यास करने वाले युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। संधू के अमृतसर मिशन को युवाओं द्वारा पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया गया। सरदार संधू के नगर विकास एवं जनता की आय विस्तार के प्रति दूरदर्शी सोच की सराहना की और कहा कि शहर का जो विकास पिछले दो दशकों से नहीं हुआ, अब संधू की पहुंच और क्षमता से उनके समर्थन से लाभ मिलेगा. याद रहे कि तरनजीत सिंह संधू पहले ही इस कंपनी बाग और महाराज रणजीत सिंह से जुड़े स्मारकों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए केंद्र सरकार से 2.75 करोड़ रुपये मंजूर करा चूके हैं।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें