अमृतसर 23 अप्रैल :पाकिस्तान से हथियार और हेरोइन की खेप मंगवाने वाले गिरोह के एक सदस्य को थाना कत्थूंनगल की पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक ड्रोन बरामद किया गया है। जबकि गिरोह का एक सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत किया केस दर्ज
डीआईजी राकेश कौशल ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला तरनतारन के खालड़ा थाने के अधीन पड़ते राजोके गांव निवासी दलेर सिंह के रूप में बताई है। जबकि उसका साथी महावीर सिंह फरार हो गया।
ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाते थे हेरोइन और हथियार
पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन और हथियारों की खेप मंगवा रहे हैं। इसके साथ ही वह नशे की बड़ी खेप लेकर कत्थूनंगल के इलाके में घूम रहे हैं। पुलिस ने छापामारी कर दलेर सिंह को काबू कर लिया। दलेर के कब्जे से एक ड्रोन बरामद किया है। पुलिस ने ड्रोन की उड़ान का पता लगाने के लिए उसे फॉरेंसिक लैब में भेजा है। उसकी जीपीएस मैपिंग के जरिए ड्रोन के रूट का पता लगाया जा रहा है।आरोपी दलेर सिंह ने स्वीकार किया है कि वह अपने साथी के साथ मिलकर राजाताल, बुर्ज और इलाकों में रहते हुए पाकिस्तान से नशे की खेपें मंगवाकर उन्हें सुरक्षित ठिकाने लगा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें