Breaking News

चुनावी कैंपेन को धार देने के लिए अमृतसर लोकसभा हलके में सीएम भगवंत मान ने निकला रोड शो

अमृतसर, 25 मई : लोकसभा चुनाव की जंग को फतह करने के लिए सीएम  भगवंत मान ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। आज वह आम आदमी पार्टी  की चुनावी कैंपेन को धार देने के लिए अमृतसर लोकसभा हलके में पहुंच हुए हैं। वह विधानसभा हलका राजा सांसी में पार्टी उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा निकाले रोड शो में शामिल हुए। करीब आधे घंटे तक यह रोड शो चला। इस मौके उन्होंने लोगों को कहा कि एक जून को आप झाडू वाला बटन दबाकर अपना फर्ज निभा दो, बाकि फर्ज निभाने की जिम्मेदारी मेरी व कुलदीप सिंह धालीवाल की है। सीएम ने कहा कि कुलदीप सिंह हमारे बहुत ही मेहनती मंत्री है। जब यह पंचायत मंत्री थे, तो उन्होंने दस हजार एकड़ जमीन बड़े रखूखदारों के कब्जे से छुड़वाई थी। इस जमीन में 33 फीसदी गरीब दलित वर्ग के लोगों की थी। उस जमीन से अब उन लोगों को अब ठेका मिलने लगा है। आओ एक जून को इतिहास बदल दे। इस बार अमृतसर से ठंडी हवाओं के झोंके आए।

पूरे दिन में छह रोड शो में होंगे शामिल

अमृतसर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार राज्य सरकार में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल हैं, जबकि तरनतारन से मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर मैदान में है। सीएम भगवंत मान अमृतसर और तरनतारन जिले में आज कुल 6 रोड शो करेंगे। पहले वह अमृतसर जिले के राजा सांसी, फिरअजनाला और आखिर में शिरोमणि अकाली दल का गढ़ कहे जाने वाले मजीठा हलके में रोड शो करेंगे। मजीठा हलके में मौजूदा समय बिक्रम मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया विधायक है। जबकि राजासांसी विधानसभा हलके पर कांग्रेस के सुख सरकारिया  विधायक हैं। जबकि इसके बाद शाम को वह हलका खडूर साहिब के जंडियाला, बाबा बकाला और तरनतारन में रोड शो करेंगे। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

विकास कार्यों में सामग्रियों की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाए जिले में चल रहे कार्यों को तय समय में पूरा किया जाए

मासिक बैठकों में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की बैठक की समीक्षा करतीं डिप्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *