स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित पार्क में होगें बैडमिंटन, बास्केटबाल और वालीबॉल कोर्ट

अमृतसर,2 फरवरी(राजन गुप्ता): स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के कई सारे पार्कों का विकास तथा सौंदर्यीकरण किया गया है । जिसमें से विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी में बुलारिया पार्क के साथ लगते तीन सौ मीटर से अधिक लंबे कूड़े के डंप में तब्दील हो चुके गंदे नाले को पार्क में बदलना महत्वपूर्ण है। इस सबंध में जानकारी देते हुए निगम कमिश्नर तथा सीईओ स्मार्ट सिटी कोमल मित्तल ने बताया कि वार्ड नंबर 40 स्थित बुलारिया पार्क के साथ लगते इस क्षेत्र में पहला गंदा नाला था। जिसके बंद होने के बाद यह स्थान कुड़े के डंप में बदल गया था । लेकिन अब इस तीन सौ मीटर से भी ज्यादा लंबे स्ट्रैच को पार्क में बदल दिया गया है । जहां पर वॉकवे, बच्चों के लिए झूले, ओपन जिम इक्वेमेंटस, एल.ई.डी लाईटें, गजीबों के साथ-साथ दो बैडमिंटन कोर्ट, एक वॉलीबाल तथा बास्केट बॉल कोर्ट बनाया जा रहा है और पूरा पार्क मार्च महीनें में बनकर तैयार हो जाएगा । वहीं विकसित किए पार्क के सामने स्थित ज्ञान आश्रम स्कूल में काम करने वाले पद्दम कुमार ने बताया कि पहले यहां पर लोग शोच करते थे तथा इस जगह का प्रयोग कुड़े को डंप करने के लिए किया जाता था। लेकिन अब इसका पूरी तरह से कायाकल्प हो गया है, जिससे आस-पास के लोगों तथा स्कूल को काफी फायदा होगा । वहीं पार्क के पास में ही पनवारी की दुकान करने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से यहां पर अपनी दुकान चला रहे हैं और पहले यहां के हालात काफी बदतर थे । गंदगी के ढेर लगे होने के कारण काफ बदबू आती थी । अब ना सिर्फ गंदगी से निजात मिलेगी बल्कि आस पास रहने वाले लोगों को इससे काफी सुविधा होगी ।

सीईओ स्मार्ट सिटी ने बताया की फेज़-1 में कुल 13 पार्कों का विकास किया गया है और फेज़-2 में कुल 25 पार्कों को विकास तथा सौंदर्यीकरण किया जाएगा । जिसमें नगर निगम पार्क तुंगबाला, कंपनी बाग, गुरू रामदास डेंटल कॉलेज, जी.टी रोड के सामने पड़ते पार्क नंबर एक, दो और तीन, कोट करनैल सिहं पार्क, तीकौनी पार्क शहीद उधम सिहं नगर, फतहपुर गांव पार्क तथआ फतहपुर सिहं कलोनी पार्क, बेरी गेट पार्क, भूषणपुरा पार्क-2, आर्य समाज गर्ल्स स्कूल पार्क-2 तथा सुभाष पार्क-2 हॉल गेट रोड, निक्का सिहं कलोनी के टैंकी वाला पार्क, शौरी नगर पार्क, साऊथ सिटी पार्क- ढपई, फ्रैंडस एवन्यू पार्क अजनाला रोड, पार्क-1 भल्ला कलोनी छहरटा, पैराडाईस कलोनी पार्क नारायणगढ़, धक्का कलोनी पार्क (चिंतपूर्णी मंदिर के पास), एच.आई.जी कलोनी पार्क, सनराईस पार्क, जनता कलोनी पार्क ग्रीन एवन्यू, टांगरा कलोनी पार्क (डी.टी.ओ ऑफिस के पीछे), जगतज्योती स्कूल के सामने वाला पार्क (रानी का बाग) का भी विकास फेज़-2 में किया जाएगा ।

“फेज़-1 के तहत लगभग सभी पार्कों के विकास तथा सौंदर्यीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है । अब फेज़-2 के तहत शहर के कुल 25 पार्कों के विकास तथा सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा । जिसके लिए पिछले साल सितंबर में टेंडर जारी किए गए थे और कांट्रैक्टर का चयन भी किया जा चुका है । प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर लगी चुनाव आचार सहिंता हटते ही वर्क आर्डर जारी कर दिए जाएगें“ ।
कोमल मित्तल, सीईओ, अमृतसर स्मार्ट सिटी

Amritsar News Latest Amritsar News