
अमृतसर, 29 जुलाई:पांच सिंह साहिबों ने गुरुद्वारा साहिब में चढ़ाए जाने वाले निशान साहिब को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल एस.जी.पी.सी. धर्म प्रचार कमेटी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए निशान साहिब की पोशाक का रंग बदलने के आदेश जारी किए हैं।केसरी निशान हटाकर बसंती रंग की पोशाक का निशान लगाने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि निशान साहब की पोशाक का रंग बसंती या सुरमई ही होना चाहिए, क्योंकि केसरी निशान भगवा रंग का भ्रम (भुलेखा) देता है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर