
अमृतसर, 30 अक्टूबर:पंजाब सरकार ने 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशन धारकों के परिवारों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। इसके साथ ही अब महंगाई भत्ता बढ़ गया है। यह 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत तक हो गया। सीएम भगवंत मान ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बारे में पोस्ट डालकर जानकारी दी है।
सीएम ने लिखा- मेरी तरफ से दिवाली का छोटा सा तोहफा
सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि दिवाली के मौके पर मेरी तरफ से मुलाजिमों को एक छोटा सा तोहफा । सरकारी मुलाजिमों और पेंशन भोगियों को 1 नवंबर 2024 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 फीसदी (38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी) करने का फैसला किया गया है। जिससे राज्य के 6.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को फायदा होगा। आप सभी को दिवाली मुबारक। वहीं, सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि कर्मचारी राज्य प्रशासन का अहम हिस्सा हैं। उनके हितों की रक्षा करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर नहीं
छोड़ी जा रही है और कर्मचारियों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News