
अमृतसर,5 नवंबर :पंजाब सरकार के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर की अध्यक्षता में दीक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया, इस प्रशिक्षण कार्यशाला में स्त्री रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी और लेबर रूम स्टाफ नर्सों ने भाग लिया।इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ किरणदीप कौर ने बताया कि ”दीक्षा” प्रशिक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार लाया जायेगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी कर्मचारियों को नई डिजिटल प्रौद्योगिकियों और उपचार विधियों की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है और इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अन्य उन्नत तकनीकों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डॉ. राजिंदर पाल कौर, जिला एम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंह, तृप्ता कुमारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News