
अमृतसर,7 नवंबर: रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में टैटू नेशन स्पा सैंटर में स्पा की आड़ में चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। बताया जा रहा है कि थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस ने रंजीत एवेन्यू डी ब्लॉक स्थित स्पा सैंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे का पर्दाफाश कर 2 युवतियों सहित 7 लोगों काबू किया है। आरोपियों की पहचान ऋषभ, जसवंत सिंह, महक प्रीत सिंह, अमरपाल सिंह, जसप्रीत कौर व हरप्रीत कौर के रूप में हुई है। फिलहाल इंस्पैक्टर सुमनप्रीत कौर की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के अधीन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इंस्पैक्टर ने बताया कि इनपुट थी कि रंजीत एवेन्यू स्थित टैटू नेशन स्पा सैंटर में कुछ लोग वैश्यावृत्ति का धंधा चला रहे हैं और आने वाले ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जा रही है। इस पर छापामारी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News