
अमृतसर,1 जनवरी : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता के प्रयासों से जिला प्रशासन ने आग लगने से जली दुकान के दुकानदार को 75 हजार रुपया मुआवजा राशि जारी की है। सोमवार दोपहर को केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में पड़ते गुजराती बस्ती में आशीष मलिक की करियाना की दुकान में आग लगने भारी नुकसान हुआ था। आशीष मलिक की दुकान के ऊपर ही रिहायश बनी हुई है। आग लगने से दुकान और रिहायश के बाहर का हिस्सा बुरी तरह से जल गया था। दुकान के भीतर पड़ा करियाना का सामान जलने से परिवार दुखी हो गया था क्योंकि उन्होंने दुकान की इंश्योरेंस भी नहीं करवाई हुई थी। विधायक डॉ अजय गुप्ता को इसकी खबर मिली, वह मौके पर पहुंचे, नुकसान का जायजा लिया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

मौके पर विधायक ने पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने के लिए डीसी से की बातचीत
मौके पर ही विधायक डॉ अजय गुप्ता ने दुकान के मालिक आशीष मलिक को मुआवजा दिलवाने के लिए डिप्टी कमिश्नर अमृतसर श्रीमती साक्षी साहनी से बातचीत की। डीसी साहनी से विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साक्षी साहनी ने विधायक डॉ गुप्ता को आश्वासन दिया कि आग लगने की घटना की तुरंत जांच करवा कर सहायता राशि प्रदान करवाएगी।
डीसी ने जांच उपरांत 75 हजार राशि जारी करवाई
डिप्टी कमिश्नर द्वारा आज विधायक डॉ गुप्ता को पीड़ित परिवार को 75 हजार रुपए राशि देने का चेक प्रदान कर दिया। इस तरह से विधायक डॉ गुप्ता के प्रयासों से पीड़ित परिवार को 75 हजार रुपए की सहायता राशि मिल गई है। विधायक डॉक्टर गुप्ता द्वारा पीड़ित परिवार को आज 75 हजार रुपए राशि का चेक दे दिया। विधायक ने कहा कि दुकान और मकान को ठीक करवाने के लिए अगर और भी राशि की आवश्यकता पड़ेगी, वह अवश्य और राशि प्रदान करवाएंगे। दुकानदार आशीष मलिक, उनके पारिवारिक जनों और क्षेत्र के लोगों ने विधायक डॉ गुप्ता का धन्यवाद किया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर