
अमृतसर, 1 मई :पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए अफगानिस्तान से भारत जा रहे 150 ट्रकों को वाघा सीमा पार करने की इजाजत दे दी है। यह फैसला इस्लामाबाद स्थित अफगानिस्तान के दूतावास के अनुरोध पर लिया गया है। हालांकि, अब इस बात पर संदेह है कि भारत उन्हें वाघा के रास्ते अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पार करने की इजाजत देगा या नहीं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में बताया गया है कि ये अफगान ट्रक 25 अप्रैल 2025 से पहले पाकिस्तान में दाखिल हुए थे और देश के विभिन्न ट्रांजिट पॉइंट्स पर फंसे हुए थे। इन ट्रकों में माल भरा हुआ है जिसे ट्रांजिट में भारत ले जाया जा रहा है।
150 ट्रकों की सूची संबंधित प्राधिकरणों को भेज दी गई
पाकिस्तान सरकार ने इस फैसले को अफगानिस्तान के साथ “भाईचारे के संबंधों” के दृष्टिगत लिया है। अफगान दूतावास द्वारा उपलब्ध कराई गई 150 ट्रकों की सूची संबंधित प्राधिकरणों को भेज दी गई है। यदि और कोई ट्रक फंसे हुए हैं तो उनकी जानकारी भी जल्द साझा करने को कहा गया है, ताकि उन्हें भी वाघा सीमा तक जाने की अनुमति दी जा सके।
भारत की तरफ से नहीं लिया गया फैसला
अभी भारत की तरफ से इसे लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। संशय बना हुआ है कि पाकिस्तान तो इन्हें वाघा से आगे भेजने को तैयार हो जाएगा, लेकिन भारत के अटारी बॉर्डर पर बने आईसीपी पर इसे रिसीव किया जाएगा या नहीं।
पहलगाम हमले के बाद बंद के आदेश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद
भारत सरकार ने व्यापार के लिए एकमात्र जमीनी रास्ते
अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को तत्काल बंद करने का
ऐलान किया था। इस आईसीपी से मात्र पाकिस्तान से ही नहीं, अफगानिस्तान से भी व्यापार होता था । लेकिन अब जब भारत ने सख्त कदम उठाए तो पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान से व्यापार पर भी इसका असर हुआ। अफगानिस्तान भेजे गए ट्रकों को पाकिस्तान में रोक दिया गया था। इतना ही नहीं, अब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के ट्रकों को पाकिस्तानी रूट इस्तेमाल करने पर भी रोक दिया है। जिसका असर भारत-अफगानिस्तान के व्यापार पर भी होने वाला है।
पाकिस्तान की सरकार की तरफ से जारी आदेश की कॉपी।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News