
अमृतसर, 23 जून:लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। खालसा कॉलेज फॉर विमेन के ऑडिटोरियम में बने काउंटिंग सेंटर में सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए। अब EVM से वोट गिने जा रहे हैं। कुल 14 राउंड हैं, जिसमें से 4 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा 10265 वोट लेकर 2844 हजार वोटों की लीड मिलने पर उनके ऑफिस में जश्न शुरू हो गया है। चौथे राउंड में कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 7421 और भाजपा जीवन गुप्ता को 7193 वोट मिले हैं। अभी भी 10 राउंड की गिनती होनी है।
चौथे राउंड की गिनती होने तक उम्मीदवारों को पड़े वोट

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें