
अमृतसर, 2 जुलाई:पंजाब सरकार का कल कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है। माना जा रहा है कि लुधियाना से नव निर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा की कल मंत्रिमंडल में शामिल होंगे । इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। जानकारी मिली है कि गवर्नर हाउस से इस बारे में अनुमति मांगी गई है। हालांकि सीएम ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि आने वाले दो तीन दिनों में मंत्रिमंडल में विस्तार होगा।
3 साल के कार्यकाल में 7वां मंत्रिमंडल विस्तार होगा
यह आम आदमी पार्टी की सरकार के 3 साल के कार्यकाल में 7वां मंत्रिमंडल विस्तार होगा । लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा का मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार 16 सदस्यीय मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को शामिल करेगी या नहीं। पंजाब में मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल में 18 मंत्री हो सकते हैं।
राज्यपाल के बाहर होने से टला था समारोह
विधायक चुने जाने के पहले से अरोड़ा का मंत्रिमंडल में शामिल होना तय था। क्योंकि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अरोड़ा के चुनाव प्रचार के दौरान घोषणा की थी कि उनके विधायक बनने के बाद उन्हें मंत्री बनाया जाएगा। इससे पहले एक जुलाई को उन्होंने अपनी राज्यसभा की मेंबरशिप से त्याग पत्र दिया ज्ञा। यह समारोह पहले भी हो सकता था, लेकिन उस समय राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया उदयपुर के दौरे पर थे ।अब राज्यपाल चंडीगढ़ में आ गए हैं। कल गुरुवार को शपथ समारोह दोपहर 1:00 बजे होगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News