
अमृतसर,7 जुलाई (राजन): डीएवी कॉलेज अमृतसर में “नवाचार और उद्यमिता” विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ के सहयोग से कॉलेज के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हरमोहिंदर सिंह बेदी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की ।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने कहा कि इनोवेशन के जरिए ही भारत आत्म निर्भर और विकसित बन सकता है ।उन्होंने टीचर्स को इस कार्य के बढ़ चढ़ कर आगे आने की कहा। डॉ गुप्ता ने बताया कि यह एफडीपी में प्रतिभागियों को स्टार्टअप के डिजाइन और इनोवेशन मैनेजमेंट में गहन सोच प्रदान करेगा। यह अभिनव उत्पादों के लिए आधुनिक तकनीकी कौशल में विशिष्ट अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा। यह एकीकरण, स्टार्टअप के लिए सरकारी योजनाओं, संकाय स्टार्टअप की सफलता दर और महत्वपूर्ण कानूनी अनुपालन के साथ-साथ टिकाऊ और नैतिक प्रथाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी रहेगा ।
भारत में नवाचार का गहरा इतिहास है

डॉ हरमोहिंदर सिंग बेदी ने अपने संबोधन में भारत सरकार के मिशन और उद्देश्य पर प्रकाश डाला, जो एफडीपी की थीम के साथ प्रतिध्वनित होता है। उन्होंने माना कि भारत में नवाचार का गहरा इतिहास है और इसे देश के उत्थान के लिए निर्धारित हमारे वर्तमान लक्ष्यों से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों को भारत के समृद्ध प्राचीन इतिहास से अवगत कराया और उनसे प्राचीन भारतीय विद्वानों की भावना को पुनर्जीवित करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कॉलेज और विश्वविद्यालय ऐसी छात्रवृत्ति के निर्माण का केंद्र हैं जहां रचनात्मकता नवाचार से मिलती है।
छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति का पोषण करें
इस प्रकार, यह शिक्षण संकाय का कर्तव्य बन जाता है कि वे छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति का पोषण करें और भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करें।आई आई टी रोपड़ की इनक्यूबेशन मैनेजर करूणा कंवर और होवररोबोटिक्स के सी ई ओ डा मुनीश जिदंल ने तकनीकी सत्रों का संचालन किया और इस कार्य में की जा रही प्रगति से सबको अवगत करवाया।
इस अवसर पर आई आई सी वाइस प्रेसिडेंट प्रो विक्रम शर्मा, आई आई सी कन्वीनर डा मनप्रीत कौर और को कन्वीनर प्रो बलराम सिंह यादव और आई आई सी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News