
अमृतसर, 19 जुलाई(राजन):पंजाब सरकार के नशा मुक्ति अभियान में लोगों का समर्थन जुटाने हेतु, अमृतसर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने नशा मुक्ति मोर्चा के अमृतसर शहरी अध्यक्ष दीक्षित धवन,पुलिस, प्रशासन, पार्टी वॉलिंटियर्स और प्रमुख हस्तियों के साथ बैठक की।इस बैठक में वार्ड स्तर पर डिफेंस कमेटीयो के गठन पर चर्चा की गई। विधायक डॉ. गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में गठित की जा रही इन कमेटियों के लिए लोग पार्टी बाजी से ऊपर उठेंगे और जो भी व्यक्ति नशा उन्मूलन में सरकार का सहयोग करना चाहेगा, उसे इन कमेटीयो में सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन डिफेंस कमेटीयो में आम लोगों की भागीदारी यथासंभव सुनिश्चित की जाएगी, ताकि गुरु रामदास जी की इस नगरी में नशे के कोढ़ को जड़ से मिटाया जा सके।
नशा उन्मूलन के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान होगा

विधायक डॉ गुप्ता ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने उन्हें पूरा भरोसा दिया है कि वे नशा उन्मूलन के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे और अधिकारी इस अभियान में उनके साथ निरंतर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ये कमेटिया न केवल नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के लिए काम करेंगी, बल्कि नशे के शिकार लोगों के इलाज के लिए भी अग्रणी भूमिका निभाएँगी। इस अवसर पर पार्षद विक्की दत्ता, डीएसपी जसपाल सिंह, सुपरीटेंडेंट दानिस सूरी, बीडीपीओ, आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स व अन्य भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें