
अमृतसर,28 जुलाई(राजन): नगर निगम अमृतसर द्वारा शहर में इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्टेशन, कलेक्शन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल (शहर की साफ-सफाई ) किए जाने वाले ई टेंडर में कोई भी पार्टी भाग नहीं ले रही है। आज शहर की 44 वार्डो की सफाई को लेकर नगर निगम द्वारा टेंडर खोला गया। इस टेंडर में किसी भी पार्टी ने भाग नहीं लिया। पहले शहर की 44 वार्डो के टेंडर 27 जून को खोला जाना था। तकनीकी कारणो और टेंडर की एसबीडी में कुछ बदलाव के कारण टेंडर ना खोल कर कुछ दिन के लिए इस टेंडर की अवधि बढ़ा दी गई।इस टेंडर की स्टैंडर्ड बीड डॉक्यूमेंट(एसबीडी) में कुछ बदलाव करने के साथ की तारीख आगे बढ़ाकर आज सोमवार को खोला गया । इन टेंडरों को किसी भी पार्टी द्वारा न भरने पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं
यही हाल 41 वार्डो के टेंडर का है
शहर की 41 वार्ड के लिए इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्टेशन, कलेक्शन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल (शहर की साफ-सफाई ) किए जाने वाले ई टेंडर को 8 मई को लगाया गया था। इस टेंडर को लगाने से पहले निगम अधिकारियों द्वारा पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग में जा जाकर मीटिंग करके और पूरी तरह से वर्कआउट करके टेंडर जारी किए गए। इस टेंडर को लेकर 20 मई निगम अधिकारियों द्वारा इसकी प्रीबिड मीटिंग कंपनियों से कर ली गई थी। इस टेंडर की टेक्निकल बिड 24 जून को खोलना था। इस पर आगे तारीख पड़ गई। जब इस टेंडर को खोला गया तो किसी भी पार्टी ने भाग नही लिया। नगर निगम द्वारा इस टेंडर को दोबारा लगाया गया। अब यह टेंडर 11 अगस्त को खुलेगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें