
अमृतसर, 31 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर के एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने निगम अधिकारियों और न्यू अमृतसर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ मिलकर जीटी रोड तारा वाला पुल के पास सौंदर्य करण अभियान शुरू करवाया। एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि शहर में लगातार खराब सफाई व्यवस्था की शिकायतें मिलने पर निगम द्वारा सात दिवसीय सौंदर्य करण अभियान शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा की इस अभियान में डेरा बाबा भूरी वाला जी की संक्रिय भागीदारी है और आज इस अभियान के चौथे दिन न्यू अमृतसर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने सभी संगठनों से अपील की कि इस नेक मुहिम में आगे आएं और शहर को साफ, सुंदर व विकसित बनाए रखें।
इन अधिकारियों ने लिया भाग
इस अवसर पर एसई संदीप सिंह, एक्सियन भलिंदर सिंह, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण कुमार , एस्टेट ऑफिसर धर्मिंदरजीत सिंह,विज्ञापन विभाग के सुपरिंटेंडेंट पुष्पिंदर सिंह, चीफ सेनेटरी ऑफिसर रणजीत सिंह, मलकीत सिंह, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय गिल, सेनेटरी इंस्पेक्टर गणेश, अन्यअधिकारी, एस.एस. मल्ली और न्यू अमृतसर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें