
अमृतसर, 1 अगस्त (राजन): बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी जमा होना स्वाभाविक है, लेकिन इसके साथ ही जहां पानी जमा होगा, वहां मच्छर भी पनपेंगे। नगर निगम अमृतसर द्वारा मच्छरों को पनपने से रोकने सभी उचित कदम उठाए जा रहे हैं। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में स्प्रे, फॉगिंग में तेजी लाई हुई है।
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण कुमार ने कहा कि निगम की टीमें शहर के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बरसाती खड़े पानी पर केमिकल का छिड़काव और लगातार फॉगिंग करवा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए शहर की पांचो विधानसभा क्षेत्र में पड़ती वार्ड वाइज रोस्टर भी बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सभी बड़ी और छोटी महीने शहर में लगातार फॉगिंग कर रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें