
अमृतसर, 3 अगस्त (राजन गुप्ता): गुरु नगरी अमृतसर की सड़कों का बुरा हाल है।श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी बरसी और गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु नगरी अमृतसर में करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब, गुरुद्वारा शाहिदा साहिब और गुरु धामों में नतमस्तक होने के लिए आएंगे। श्रद्धालु अमृतसर के प्रमुख स्थलों को भी देखने के लिए जाएंगे। समागमो के दौरान नगर कीर्तन निकले जाएंगे। देश विदेश से करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालु शहर की टूटी हुई सड़कों को देखेंगे। शहर की जितनी सड़के टूटी हुई है, उनको बनवाने के लिए कम से कम 5 महीने लग जाएंगे। दिसंबर महीने में सर्दी आ जाने के कारण सड़के बनाने के प्रिमिक्स प्लांट बंद हो जाते हैं। इसके उपरांत अप्रैल महीने में प्लांट शुरू होते हैं।

नगर निगम कुंभकर्णी नींद सोया
सड़के बनवाने के मामले को लेकर इस वक्त नगर निगम कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी और नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख द्वारा शहर की सड़कों को मेंटेन रखने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को सड़के अडॉप्ट कार्रवाई हुई है। अडॉप्ट कराई गई कुछ टूटी सड़कों पर पैच लगाए गए हैं, जो बाद में टूट चुके हैं। अधिकांश सड़के तो टूटी पड़ी है। टूटी सड़कों के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही है। विशेष कर ई रिक्शा ऑटो की पलटने की घटनाएं होती रहती है। नगर निगम द्वारा जी-20 सम्मेलन दौरान कुछ सड़कों का निर्माण करवाया गया था।महानगर की सड़कों का सफर खतरे से खाली नहीं है और बारिश के बाद इस तरह के मामले बढ़ गए हैं। सड़कों की खराबी करने में नहरी योजना प्रोजेक्ट के तहत एलएंडटी कंपनी द्वारा सड़के खोदकर वाटर सप्लाई पाइप डाली जा रही है। खोदी हुई सड़कों को कंपनी द्वारा तुरंत नहीं बनाया जा रहा है।
उसके बाद किसी भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। शहर की कुछ प्रमुख सड़कों का पिछले 8-9 वर्ष से निर्माण ही नहीं हुआ है। कुछ सड़कों पर 3 वर्ष पूर्व सिंगल लेयर डाली गई वह भी टूट चुकी है। अलग-अलग एजेंसी द्वारा साल 2021 में जिन सड़कों का निर्माण करवाया गया, वह सड़के भी टूट चुकी है। गुरु नगरी अमृतसर में आने वाले लगभग 5 करोड़ श्रद्धालु टूटी हुई सड़कों का नजारा देखेंगे।

5 सितंबर को आनंदपुर साहिब में भाई जैता जी की स्मृति में निर्मित स्मारक के उद्घाटन के साथ ये समागम शुरू
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी बरसी के समागम 5 सितंबर को शुरू होने जा रहे हैं। जिन में 5 सितंबर को आनंदपुर साहिब में भाई जाता जी की स्मृति में निर्मित स्मारक के उद्घाटन के साथ ही शुरू हो जाएंगे। जिसमें मात्र कुछ दिवस ही बाकी रह गए हैं।
पंजाब सरकार की ओर से कार्यों की शुरुआत कर दी गई है। लेकिन अमृतसर की टूटी सड़कों की ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। सड़के बनवाने को लेकर शहर के प्री मिक्स प्लॉट भी अब शुरू हो गए हैं।

शहर के विधायक और मेयर भी सड़के बनवाना चाहते हैं
शहर के सभी विधायक और नगर निगम के मेयर भी शहर की टूटी सड़कों को बनवाना चाहते हैं। पिछले दिनों केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता द्वारा डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख, जिला प्रशासन के अधिकारी और नगर निगम अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में टूटी हुई सड़कों का मुद्दा उठा चुके हैं। किंतु अभी तक इसका कोई भी परिणाम नहीं निकला है। मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया, सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा और शहर के विधायकों को प्रतिदिन लोगों की टूटी सड़के होने की लगातार शिकायतें मिल रही है। विधायकों द्वारा जब अपने क्षेत्र का दौरा किया जाता है तो वहां वहां पर टूटी सड़के पाई जा रही है। विशेषकर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में पड़ते सचखंड श्री दरबार साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350 वीं शहीदी बरसी और गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व के अवसर पर 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु नतमस्तक होंगे। इस संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) भी टूटी हुई सड़कों का पहले से मुद्दा उठा चुकी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News