
अमृतसर, 6 अगस्त(राजन):श्री अकाल तख्त साहिब से आज पांचों सिंह साहिबानों को नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई दयाला जी, भाई मति दास जी और भाई सती दास जी के 350वें शहीदी पर्व के अवसर पर श्रीनगर में पंजाब सरकार और भाषा विभाग पंजाब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिष्टाचार के उल्लंघन के लिए सुनाई गई सजा के मद्देनजर शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गुरुद्वारा गुरु का महल अमृतसर, गुरुद्वारा कोठा साहिब वाला और गुरुद्वारा बाबा बकाला साहिब में नंगे पांव माथा टेका और गुरु साहिब से क्षमा प्रार्थना की। उन्होंने श्री दरबार साहिब से गुरु के महल तक के रास्ते की सफाई भी की।
शिक्षा मंत्री ने कहा,मेरे लिए श्री अकाल तख्त साहिब से ऊपर कोई भी हस्ती नहीं

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे लिए श्री अकाल तख्त साहिब से ऊपर कोई भी हस्ती नहीं है। यहां से जो हुक्म आया है, वह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का हुक्म है और मैं इस फैसले के आगे सिर झुकाकर हर हुक्म का पालन करूंगा। उन्होंने कहा कि आज वह श्री अमृतसर साहिब जिले के गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर क्षमा याचना कर रहे हैं और जल्द ही सिंह साहिबानों के फैसले के अनुसार दिल्ली स्थित गुरुद्वारा सीस गंज साहिब जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिंह साहिबानों ने जो भी हुक्म दिया है, वह उसकी रक्षा करेंगे।

फैसले के आगे सिर झुकाते हुए वह सबसे पहले नंगे पांव गुरुद्वारा गुरु का महल तक गए

गौरतलब है कि आज सुबह कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस सारागढ़ी पार्किंग में अपनी गाड़ी से उतरे और सबसे पहले पैदल गुरुद्वारा गुरु का महल के दर्शन करने गए, जिसके बाद उन्होंने श्री दरबार साहिब में माथा टेका। जहां उन्होंने सबसे पहले श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में सिंह साहिबानों के समक्ष पेश हुए।सिंह साहिबानों ने श्री अकाल तख्त साहिब की फसील से उन्हें सारे इल्ज़ाम पढ़कर सुनाए और फिर फैसला सुनाया, जिसे उन्होंने मान लिया और आज से ही इस फैसले के अनुसार सेवा शुरू कर दी। फैसले के आगे सिर झुकाते हुए वह सबसे पहले नंगे पांव गुरुद्वारा गुरु का महल तक गए। इसके बाद उन्होंने गुरुद्वारा कोठा साहिब वाला में मत्था टेका और फिर नंगे पैर चलकर बाबा बकाला साहिब पहुंचे और मत्था टेका।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News