
अमृतसर, 17 अक्टूबर:श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर DRI अमृतसर जोनल की टीम की तरफ से दुबई से अमृतसर आए दो यात्रियों के समान से लगभग 94 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों यात्रियों ने अपनी कार्गो पैंट के अंदर सोना छुपाया हुआ था, जो सोने की चैन , कड़ा , हाथ में पहनने वाली अंगूठियां आदि के रूप में था।सभी आभूषणों को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है।
विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई
DRI की अमृतसर यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाले कुछ यात्री सोने की तस्करी करने वाले हैं। इसके बाद अधिकारियों ने अमृतसर एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया और दो यात्रियों को संदिग्ध पाकर रोक लिया। जांच के दौरान पाया गया कि दोनों यात्रियों ने सोने के आभूषण अपनी कार्गो पैंट की जेबों में छिपा रखे थे। तलाशी में 430.440 ग्राम और 396.440 ग्राम वजन के सोने के आभूषण बरामद किए गए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें