
अमृतसर, 27 नवंबर(राजन): पंजाब सरकार के आदेश के अनुसार, डॉ. सतिंदरजीत सिंह बजाज ने अमृतसर के सिविल सर्जन का पद संभाल लिया है। इस मौके पर सभी हेल्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों और प्रोग्राम अधिकारियों के साथ एक खास मीटिंग की और कहा कि उनका मुख्य मकसद हेल्थ डिपार्टमेंट के सभी प्रोग्राम और स्कीम का फायदा आम लोगों तक पहुंचाना होगा और जिले भर में हेल्थ सुविधाओं के स्टैंडर्ड को और बेहतर बनाने की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी। इस मौके पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. भारती धवन, असिस्टेंट सिविल सर्जन डॉ. राजिंदर पाल कौर, डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन ऑफिसर डॉ. रश्मि विज, डिस्ट्रिक्ट फैमिली वेलफेयर ऑफिसर डॉ. नीलम भगत, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ. जसपाल सिंह, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. गुरमीत कौर, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. सतनाम सिंह, DDHO. इस अवसर पर डॉ. जगनजोत कौर, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. हरजोत कौर, जिला मास मीडिया अधिकारी अमरदीप सिंह, डॉ. मनमीत कौर, डॉ. वनीत कौर व समस्त स्टाफ मौजूद था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News