
अमृतसर, 30 नवंबर (राजन):सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अमृतसर बाईपास से एयरपोर्ट रोड (NH-1) तक लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को गंभीर बताते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को विस्तृत पत्र लिखा है। औजला ने कहा कि यह मार्ग अब रोजाना भारी जाम, सुरक्षा जोखिम और जनता की लगातार बढ़ रही परेशानी का कारण बन गया है। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे हिस्से पर एक लंबा फ्लाईओवर मंजूर किया जाए, जिससे अमृतसर शहर को स्थायी समाधान मिल सके।
सांसद औजला ने अपने पत्र में बताया कि अमृतसर बाईपास की स्थिति अब साधारण ट्रैफिक प्रबंधन से नहीं संभाली जा सकती। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा न केवल पंजाब, बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों के लिए भी अहम केंद्र है। इसी कारण इस मार्ग से हर समय पर्यटकों और यात्रियों का भारी आवागमन रहता है।
इसके साथ ही, औजला ने बताया कि यह बाईपास भारी वाहनों, कंटेनर ट्रकों और व्यापारिक परिवहन का प्रमुख मार्ग है। अटारी बॉर्डर की ओर जाने वाले सुरक्षा बलों की आवाजाही भी इसी रास्ते से होती है, जिससे ट्रैफिक दबाव और बढ़ जाता है। इसके अतिरिक्त, इसी क्षेत्र में कई बड़े स्कूल स्थित हैं जहां प्रतिदिन लगभग 10–15 हजार बच्चे आते-जाते हैं। जाम के कारण उनके सफर में देरी और सुरक्षा जोखिम हमेशा बने रहते हैं।
इन स्थितियों को देखते हुए सांसद औजला ने मांग की है कि गुमटाला से शुरू होकर इन एंड आउट बेकरी, पेट्रोल पंप वाला मोड़, लोहारका रोड से जुड़ रहे नए फ्लाईओवर और आगे रॉयल नर्सरी पॉइंट तक एक कंटीन्यूअस फ्लाईओवर मंजूर किया जाए। इससे मुख्य ट्रैफिक ऊपर से गुजरेगा और नीचे से स्थानीय आवागमन सुरक्षित रूप से चलता रहेगा। इससे दुर्घटनाओं, एम्बुलेंस देरी, और नियमित जाम की समस्या काफी हद तक खत्म होगी।
औजला ने केंद्रीय मंत्री से NH-1 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को तत्काल साइट निरीक्षण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश देने की अपील की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मंत्रालय इस महत्वपूर्ण मांग पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करेगा।
जारी पत्र की कॉपी।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News