पाईटैक्स से मजबूत होगा भाईचारा, पंजाब को मिलेगा आर्थिक लाभ: रोहित गुप्ता

अमृतसर, 3 दिसंबर (राजन): पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पंजाब सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा 19वां पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो गुरु की नगरी अमृतसर में चार दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसका औपचारिक उदघाटन भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच दिसंबर को करेंगे। उनके साथ पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
यह जानकारी पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स पंजाब चेप्टर के चेयर कर्ण गिल्होत्रा ने बुधवार को पाईटैक्स मैदान में पत्रकारों से बातचीत में दी।
नगर निगम कमिश्नर विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि पाईटैक्स के आयोजन के दौरान यहां बिजली, पानी, सफाई आदि प्रबंधों के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों को तैनात किया गया है।
इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे अमृतसर के एडीसी रोहित गुप्ता ने कहा कि पाईटैक्स के कारण अमृतसर को एक नई पहचान मिली है। यहां पांच दिन तक देश के कई राज्यों तथा पड़ोसी देशों के कारोबारी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करते हैं। इससे जहां आपसी भाईचारा मजबूत होगा वहीं पंजाब को आर्थिक रूप से भी लाभ मिलेगा। पंजाब सरकार के कई विभाग इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। जिले के संबंधित विभागों को पाईटैक्स में सहयोग के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
अगले पांच दिनों तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए पीएचडीसीसीआई पंजाब के चेयर कर्ण गिल्होत्रा ने बताया कि चार दिसंबर को स्ट्रेंथ वेलनेस एंड एंटरप्राइज:भविष्य को आकार देती महिलाएं विषय पर आयोजित सेमिनार में राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन विजया किशारे राहटकर बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी।
पांच दिसंबर को सुबह के सत्र में एग्री, न्यूट्रीश्यन एंड वेलनेस सिनर्जी समिट में पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इसी दिन शाम के सत्र में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 19वें पाईटैक्स का औपचारिक उदघाटन करेंगे।
छह दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पीएचडीसीसीआई फैशन टेक्स-टेक फोरम की चेयर हिमानी अरोड़ा ने बताया कि शाम के समय होटल ताज में पंजाब हेरीटेज शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बालीवुड कलाकार रजत बेदी विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस शो का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड में 80 व 90 के दशक की महान कलाकार हेलेन खान बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी।
इसी दिन रात्रि के समय दूसरे पंजाब टूरिज्म अवार्ड दिए जाएंगे। जिसमें पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री तरूणप्रीत सोंद प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे।
कर्ण गिल्होत्रा ने बताया कि सात दिसंबर को समावेशी विकास और समान अवसर: सभी के लिए भविष्य का निर्माण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल प्रो.असीम घोष बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर विशेष रूप से भाग लेंगी जबकि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसी सत्र में पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर भी पाइटैक्स का अवलोकन करेंगे।
आठ दिसंबर को 19वें पाईटैक्स के समापन समारोह में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया तथा पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद,क्षेत्रीय संयोजक जयदीप सिंह के अलावा कई गणमान्य मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News