
अमृतसर,9 दिसंबर:पंजाब कांग्रेस से सस्पेंड किए जाने के बावजूद नवजोत कौर सिद्धू के तेवर कम नहीं हुए हैं। आज अमृतसर में नवजोत कौर ने सस्पेंड किए जाने पर राजा वडिंग के लिए कहा,यह कार्रवाई उस प्रधान ने की, जिसे कोई मानता नहीं है। राणा गुरजीत भी इसी नोटिस से चल रहे हैं। मेरी हाईकमान से बात हो रही है। हम चोरों का साथ नहीं देंगे। अगर 4-5 लोगों को हटा दें तो फिर देखेंगे।
सांसद सुखजिंदर रंधावा के मानहानि के नोटिस पर भेजने पर नवजोत ने कहा कि रंधावा के स्मगलरों से संबंध हैं। राजस्थान में रुपए लेकर टिकट बेचे गए। रंधावा के पास इतनी फार्म लैंड कहां से आई, अपनी पत्नी को तो जिता नहीं सके। रंधावा ने सिद्धू के पीठ में छुरा घोंपा । नवजोत कौर ने ये भी दावा किया कि इन्हें तकलीफ ये हुई कि शिवालिक रेंज में 5 हजार से 10 हजार एकड़ तक जमीनें दबा रखी हैं। अब मुख्यमंत्री भगवंत मान इन्हें रेगुलर कर रहे हैं। मैंने यह मुद्दा उठाया। मैं चाहती थी कि राहुल गांधी इन सब मुद्दों को उठाएं और वह हीरो बनें। मगर, उनके आसपास के लोगों ने मिसगाइड कर इसे डिले कराया । तब तक मेरा गवर्नर ऑफिस का टाइम आ गया।
पति ने कहा, मैं इन सबसे दूर
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर पति नवजोत सिद्धू से इस बारे में बात हुई। उन्होंने कहा कि तुम्हारा अपना दिमाग है, मैं अब इन सबसे दूर हूं। उनके बारे में कह रहे थे कि पंजाब में कांग्रेस को बर्बाद कर रहे थे। अब 5-5 मुख्यमंत्री हैं तो कांग्रेस की सरकार बनाकर दिखाएं। नवजोत कौर ने कहा,मैंने पहले कहा था कि हमसे कभी किसी ने पैसा नहीं मांगा। हमें ये पूछा गया था कि पूरा पंजाब चाह रहा कि आप सीएम बने तो क्यों नहीं बनते। तब मैंने कहा कि इसके लिए 500 करोड़ रुपए चाहिए, वह हमारे पास नहीं है। नवजोत ने कहा कि हाईकमान से बातचीत के बारे में नहीं बोलूंगी।
कांग्रेस सांसद रंधावा ने कहा- 7 दिन में माफी मांगो
वहीं गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर रंधावा ने नवजोत कौर सिद्धू को लीगल नोटिस भेजा है। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि रंधावा के गैंगस्टरों के साथ लिंक हैं। रंधावा ने राजस्थान में पैसे लेकर टिकटें बेचीं और कांग्रेस को हरा दिया। इस पर रंधावा ने लीगल नोटिस भेजकर कहा कि 7 दिन के अंदर माफी मांगो वर्ना वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News