
अमृतसर, 26 जनवरी: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में आज 77वां गणतंत्र दिवस बड़े जोश और धूमधाम से मनाया गया। वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. करमजीत सिंह ने तिरंगा झंडा फहराया और परेड को सलामी दी। इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर एच.एस. सैनी, रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. के.एस. चहल, सिक्योरिटी ऑफिसर एस. हरविंदर सिंह के साथ यूनिवर्सिटी के अलग-अलग डिपार्टमेंट के हेड, टीचर, कर्मचारी और स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में मौजूद थे।

यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी कर्मचारियों ने स्पेशल परेड में हिस्सा लेकर तिरंगे झंडे के प्रति अपना सम्मान दिखाया। परेड के दौरान राष्ट्रगान गाया गया।

वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. करमजीत सिंह ने अपने भाषण में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए गर्व और जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस मौके पर उन्होंने यूनिवर्सिटी परिवार से देश बनाने में योगदान देने की भी अपील की। परेड और सेरेमनी में शामिल सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और एम्प्लॉइज ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना कमिटमेंट दिखाया।
सेरेमनी ने यूनिवर्सिटी कैंपस को देशभक्ति की भावना से भर दिया और सभी को एकजुट होकर देश की सेवा करने का मैसेज दिया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News