अमृतसर, 21 नवंबर(राजन): डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी गुरप्रीत सिंह खैहरा नें विधानसभा क्षेत्र 015-अमृतसर उत्तरी निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी-सह-सह-सहायक आयुक्त राज्य कर, अमृतसर-2 के निर्देशानुसार राजन मेहरा विधानसभा क्षेत्र 015-अमृतसर मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन झाडू लगाकर मतदाताओं के लिए किया गया। उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र में स्थित सरूप रानी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर में गतिविधियाँ। जिसमें छात्रों को युवा मतदाताओं का वोट बनने के लिए जागरूक किया गया। यह फॉर्म छात्र राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) या मतदाता हेल्पलाइन ऐप (वोटर 8elpline 1pp) पर भर सकते हैं। क्षेत्र के बीएलओ सहित महाविद्यालय की नोडल अधिकारी प्रो श्रीमती किरणजीत कौर एवं सेक्टर अधिकारी दविंदर सैनी उपस्थित थे। इस संबंध में चुनाव आयुक्त वीरेंद्र कुमार शर्मा ने विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी देते हुए कहा कि नये मतदाता अपना 5-5 पिक और राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) या मतदाता हेल्पलाइन एप (मतदाता 8elpline 1pp) भी डाउनलोड कर सकते हैं। घर बैठे वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करें। इस अवसर पर निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजन मेहरा, निर्वाचन आयुक्त वीरेन्द्र कुमार शर्मा सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
Check Also
आम आदमी क्लीनिक ने अमृतसर जिले में लगभग 22 लाख लोगों का किया इलाज : डिप्टी कमिश्नर
डीसी द्वारा आम आदमी क्लीनिक की अप्रत्याशित चेकिंग की गई गोपाल नगर स्थित आम आदमी …