अमृतसर,1 मई (राजन):गर्मी का असर सिर्फ बिजली पर ही नहीं, खेतों में खड़ी फसल पर भी पड़ा है। खेतों में फलों व सब्जियां जहां खराब हो रही है , वहीं मवेशियों के लिए उगाया चारा भी सूख रहा है । जिसके चलते डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन ने 30 जून तक तूड़ी/पराली की खरीद-फरोख्त, फैक्ट्रियों में जलाने और जिले से बाहर भेजने पर रोक लगा दी है।
डीसी हरप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि पंजाब में तूड़ी/पराली की कमी देखने को मिल रही है। तूड़ी/पराली की कमी के कारण डेरी फार्मिंग वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों, बायलरों में पराली जलाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए पंजाब से बाहर भी बड़ी मात्रा में पराली को भेजा जाता है। डेयरी फार्मिंग पर निर्भर किसानों,मजदूरों को पराली की कमी हो रही है। इसके चलते जानवर भूखे रह रहे हैं। हरप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि 1973 की धारा 144 के अधीन प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए पराली को जिले से बाहर ले जाने, बड़ी फैक्ट्रियों में बेचने और बायलरों में इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यह आदेश 30 जून 2022 तक जारी रहेंगे।
Check Also
जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर : जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …