नगर निगम अमृतसर में तब्दील हुए वरिष्ठ अधिकारी
![](http://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2022/04/Transfers-1024x594-1.jpg)
.अमृतसर, 14 जुलाई (राजन): लोकल बॉडी विभाग के मुख्य सचिव द्वारा पंजाब की नगर निगमों के 90 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। नगर निगम अमृतसर के भी काफी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी तब्दील हुए हैं। इनमें एमटीपी विभाग के एसटीपी तेजप्रीत सिंह का तबादला अमृतसर से लुधियाना, परमपाल सिंह का तबादला जालंधर से अमृतसर, एमटीपी रजनीश वधवा का तबादला अमृतसर से लुधियाना अतिरिक्त चार्ज इंप्रूवमेंट ट्रस्टलुधियाना , एमटीपी मेहरबान सिंह का तबादला जालंधर से अमृतसर, सेक्टरी सुशांत भाटिया का तबादला अमृतसर से अबोहर, सुनील कुमार मेहता का पटियाला से अमृतसर, डीसीएफए मनु शर्मा का अमृतसर से पटियाला, एस ई ओ एंड एम सेल अनुराग महाजन का जालंधर से अमृतसर और साथ में अतिरिक्त चार्ज बटाला, सतेंदर कुमार का तबादला अमृतसर से लुधियाना और अतिरिक्त चार्ज मोगा, एक्स ई एन रजिंदर कौर अमृतसर से चंडीगढ़ ऑफिस, मनजीत सिंह जालंधर से अमृतसर, कुलदीप सिंह होशियापुर से अमृतसर, कुलजिंदर सिंह पटियाला से अमृतसर, बलजीत सिंह अमृतसर से जालंधर, प्रदीप कुमार सलूजा अमृतसर से लुधियाना नगर निगम में किया गया है। इसके साथ-साथ सुपरीटेंडेंट पुष्पेंद्र सिंह का तबादला अमृतसर से बटाला नगर निगम में किया गया है
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें