अमृतसर,16 मई (राजन): नगर निगम इस वक्त भारी वित्तीय संकट में से गुजर रहा है। जिसका मुख्य कारण निगम को सरकार से अप्रैल और मई माह की जीएसटी की राशि नहीं मिली है। 2 महीने में निगम को लगभग 36 करोड रुपए जीएसटी की राशि मिलती है। यह राशि नगर निगम को ना आने पर निगम अपने अधिकारियों और मुलाजिमों को वेतन नहीं दे पा रहा है। मई महीने का ही नगर निगम के अधिकारियों और मुलाजिमों का 85 प्रतिशत वेतन अभी बकाया पड़ा हुआ है। निगम में जनरल भुगतान भी नहीं हो पा रहे। जिससे निगम के विकास के कार्य करने वाले ठेकेदारो के भी भुगतान नहीं हो रहे हैं। कुछ ठेकेदारों ने तो विकास कार्य बंद किए हुए हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें