अमृतसर, 28 अक्टूबर : थाना गेट हकीमा के अधीन पड़ते नवां कोट क्षेत्र स्थित एक घर में अज्ञात चोरों ने अलमारियां तोड़कर उसमें से 25 तोला सोना और 60 हजार रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वारदात
पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जिसमें एक आरोपित घर की छत के रास्ते से अंदर दाखिल हुआ और इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पीड़ित महिला उषा अरोड़ा का कहना है कि वह अपने बेटे के साथ रात को 10:00 बजे करीब सो गई थी, सुबह जब 5:30 बजे करीब उनकी आंख खुली तो देखा कि घर की अलमारियां टूटी हुई थी। अलमारी की जांच में पाया गया कि चोर अलमारी से 25 तोला सोना के आभूषण और 60 हजार रुपए नकद ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें