
अमृतसर, 5 मई : हल्का अटारी के गांव अटारी मंडल के बूथ नंबर 16,17, 18 भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू समुंदरी के पक्ष में अश्वनी चंडोक की अगुवाई में रैली अयोजित की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुशील देवगन, हल्का प्रभारी बलविंदर कौर , विजय वर्मा के परिवार से भगवंत कौर, सुखपाल कौर एवं मंडल प्रधान विजय वर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। इस मीटिंग के दौरान जहां संधू की जीत दिलवाने के लिए सभी ने संकल्प लिया। वहीं केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने की भी बात की।
अटारी बॉर्डर ट्रक ऑपरेटरों की समस्या हल करवाने का संधू ने दिलवाया विश्वास

भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू अपने चुनाव प्रचार के दौरान अटारी बॉर्डर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अटारी बॉर्डर ट्रक यूनियन के सदस्यों के साथ मुलाकात की । मुलाकात के दौरान यूनियन ने पेश आ रही विभिन्न मुश्किलों के बारे में संधू को अवगत करवाया । इसके साथ ही सरहद पार से होने वाले व्यापार के दौरान भी ट्रक ऑपरेटरों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इस बारे भी संधू ने जानकारी हासिल की । संधू ने मुश्किलों को सुनने के बाद ट्रक यूनियन ऑपरेटर को विश्वास दिलवाया की भारत सरकार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अटारी बॉर्डर एक ऐसी सीमा है जहां से पूरे एशिया का मार्ग खुल जाता है। ऐसे में यहां के ट्रक ऑपरेटर व्यापार की रीड की हड्डी है। इसीलिए उन्हें दरवेश आ रही हर एक समस्या का हल किया जाना अनिवार्य है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News