अमृतसर,27 अगस्त(राजन): नगर निगम द्वारा 46 करोड़ रुपयों की लागत से शहर में बनने जा रही सड़कों के ई टेंडरिंग रीकॉल किए थे। आज इन टेंडरों की टेक्निकल बिड खोली गई है। मिली जानकारी के अनुसार टेक्निकल बिड में 5 बड़ी पार्टी द्वारा ई टेंडर भरे हुए पाए गए हैं। अब पांचों पार्टियों की टेक्निकल बिड की जांच पड़ताल की जाएगी। जांच पड़ताल होने के उपरांत क्वालीफाई करने वाले ठेकेदारों की फाइनेंसियल बिड खुलेगी।
Check Also
नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ हाई कोर्ट मामले पर फिर मिली तारीख
अमृतसर,14 अक्टूबर(राजन):नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में कांग्रेसी पार्षद श्वेता छाबड़ा द्वारा …