Breaking News

लालचंद ज्वेलर्स में बड़ी लूट, हथियारों के नोक पर पांच नकाबपोश लुटेरों ने 30 लाख के गहने और 1.25 लाख रुपए नकदी लूटी

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद


अमृतसर,27 अगस्त(राजन):फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर लाल चंद ज्वेलर्स में घुसकर पांच नकाबपोश लुटेरों ने 30 लाख के गहने और 1.25 लाख रुपये नकदी लूट ली। शुक्रवार की शाम 4 बजे हुई वारदात में दो लुटेरे पिस्तौल से लैस सहित पांच युवक ने वारदात को अंजाम दिया। लूट को अंजाम देने के उपरांत  सभी दो बाइकों पर सवार होकर फतेहगढ़ चूड़ियां की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही  एडीसीपी संदीप मलिक, एसीपी सरबजीत सिंह बाजवा, एएसआइ गुरजीत सिंह वारदात स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शोरूम में लगी डीवीआर कब्जे में ले ली है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो सभी आरोपित उसमें दिखाई दिए। एडीसीपी संदीप मलिक  ने वारदात के बाद सारे शहर में नाकाबंदी करवा दी है। फिलहाल, सभी नाकों पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो में लुटेरे लूट करते हुए

शोरूम के मालिक विशु ने बताया कि  फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर कई वर्षों से लाल चंद नाम से सोने के गहनों का कारोबार है।शुक्रवार को वह अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। शाम लगभग 4:00 बजे  दो बाइक पर सवार होकर पांच नकाबपोश युवक उनकी दुकान के अंदर घुस आए। दो लुटेरों ने उन पर पिस्तौल तान दी और जमीन पर बिठा दिया। तीन लुटेरों ने गहनों वाले बाक्स से सोने के गहने निकालकर अपने बैग में डालने शुरू कर दिए। इसके बाद लुटेरों ने उनसे सेफ खुलवाया और वहां रखे सोने के गहने व 1.25 लाख रुपये नकदी लूट ली। विशु ने बताया कि लुटेरे गहने और नकदी लेकर फरार हो गए हैं। लुटेरों द्वारा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उतरवाई गई थी किंतु उसे लेकर जाना भूल गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

About amritsar news

Check Also

पुलिस ने  गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के दो गुर्गे पिस्तौल सहित किए गिरफ्तार

अमृतसर,7 सितंबर: अमृतसर कमिश्नरेट की पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ  एक बड़ी सफलता प्राप्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *