पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
अमृतसर,27 अगस्त(राजन):फतेहगढ़ चूड़ियां
शोरूम के मालिक विशु ने बताया कि फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर कई वर्षों से लाल चंद नाम से सोने के गहनों का कारोबार है।शुक्रवार को वह अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। शाम लगभग 4:00 बजे दो बाइक पर सवार होकर पांच नकाबपोश युवक उनकी दुकान के अंदर घुस आए। दो लुटेरों ने उन पर पिस्तौल तान दी और जमीन पर बिठा दिया। तीन लुटेरों ने गहनों वाले बाक्स से सोने के गहने निकालकर अपने बैग में डालने शुरू कर दिए। इसके बाद लुटेरों ने उनसे सेफ खुलवाया और वहां रखे सोने के गहने व 1.25 लाख रुपये नकदी लूट ली। विशु ने बताया कि लुटेरे गहने और नकदी लेकर फरार हो गए हैं। लुटेरों द्वारा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उतरवाई गई थी किंतु उसे लेकर जाना भूल गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।