अमृतसर, 18 अगस्त (राजन) नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा आईडीएच मार्केट के बाहर, माल रोड क्षेत्र में लगे सोम बाजार के सामान को जब्त कर अवैध रूप से लगे बाजारों को हटाया गया। टीम के इंस्पेक्टर राजकुमार, जूनियर सहायक दविंदर सिंह भट्टी, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सोनू, निगम मुलाजिमों द्वारा पहले से ही शहर के पॉश एरिया में लोगों द्वारा मंजे लगाकर बाजार लगाया जा रहा है। फिलहाल टीम द्वारा मंजे ही जब्त किए गए हैं। लोगों को चेतावनी दी गई है फुटपाथ व निगम की सड़कों पर बाजार ना लगाएं, नहीं तो नियम के अनुसार बनती पुलिस में कार्रवाई भी करवाई जाएगी क्योंकि सोशल डिस्टेंस ना रखने व मिशन फतेह के तहत निगम द्वारा उक्त करवाई की जा रही हैं।
Check Also
नगर निगम के एमटीपी विभाग ने अवैध बिल्डिंगों के विरुद्ध अभियान रखा जारी:10 बिल्डिंग की सील
बिल्डिंग को सील करते हुए अधिकारी और कर्मचारी। अमृतसर, 10 जनवरी(राजन): नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत …