अवैध बन रही बिल्डिंग के जिम्मेदार एटीपी तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर होंगे
मंजूर नक्शे के अनुसार पार्किंग की जगह शोरूम चलाने वाली बिल्डिंग को करे सील
कंपाउंड होने वाली बिल्डिंगों को कंपाउंड कर निगम की आमदनी बढ़ाएं
अमृतसर,23 जुलाई (राजन): नगर निगम के बिगड़े एमटीपी विभाग को पटरी पर लाने के लिए निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी,विभाग के एमटीपी, एटीपीज, बिल्डिंग इंस्पेक्टरो तथा अन्यअधिकारियों के साथ मीटिंग करके सख्त फरमान जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा जो कुछ हो चुका है, आगे ऐसा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण शहर के किसी भी क्षेत्र में अब अवैध रूप से अगर बिल्डिंग बन रही है तो इसकी जिम्मेदारी क्षेत्र के एटीपी तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर की होगी। पकड़े जाने पर विशेषकर बिल्डिंग इंस्पेक्टर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
अवैध तथा रेगुलराइज की गई कॉलोनी से टैक्स वसूलो
कमिश्नर जग्गी ने कहा कि महानगर में अवैध कॉलोनियों जो टीपी स्कीम, पापड़ा एक्ट के अधीन आती है या जिनका बकाया टैक्स पड़ा है, उनको नोटिस जारी कर टैक्स वसूलने की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में जो लाया गया है, नगर निगम का इन कॉलोनियों से लगभग 35 से 40 करोड़ रूपया बकाया निकलता है। इसके अलावा निगम को जिन 22 कोलोनाइजरो ने कॉलोनिया रेगुलर करने के लिए आवेदन दिए हुए हैं। उनसे भी बकाया बनता लगभग 8 करोड रूपये टैक्स एकत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कॉलोनियों से टैक्स ना आने पर उन पर नियम कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए।
नक्शे में मंजूर पार्किंग की जगह शोरूम चलाने वाली बिल्डिंग करे सील
कमिश्नर जग्गी ने कहा कि शहर में जिन जिन बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग नक्शे में पार्किंग मंजूर करवाने की जगह पर शोरूम बना लिए हैं, उन बिल्डिंगों को सील किया जाए। ऐसा इन बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगो की बेसमेंट में ही है।उन्होंने कहा कि यही हाल मैरिज पैलेस तथा रिसॉर्ट्स का भी है। जिन-जिन पैलेस तथा रिजॉर्ट्स वालों ने रेगुलाइज नहीं करवाया, उनको भी सील किया जाए। जिन पैलेस व रिजॉर्ट्स ने पार्किंग की जगह मंजूर करवा कर अन्य निर्माण कर लिए हैं, उन पर भी बनती कार्रवाई की जाए।
कंपाउंड हो सकती बिल्डिंगों को कंपाउंड कर निगम की आमदनी बढ़ाएं
कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी मीटिंग में कहा कि प्लान के अनुसार कंपाउंड हो सकती बिल्डिंग को कंपाउंड करके टैक्स वसूल कर निगम की आमदनी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग विभाग की शिकायतों की भरमार है। आने वाले कुछ ही दिनों में 15से 30 दिनों के भीतर ठीक किया जाए। नक्शे की मंजूरी के समय से कही अधिक समय के भीतर कार्य करवाने वालों से एक्सटेंशन फीस भी वसूली जाए।
ओवरऑल इंचार्ज एडीशनल कमिश्नर होंगे
कमिश्नर जग्गी ने एमटीपी विभाग के समूह अधिकारियों को कहा कि अवैध कॉलोनियों तथा अवैध बन रही बिल्डिंगो की रिपोर्ट देने के लिए ओवरऑल इंचार्ज एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशी होंगे और बनती कार्रवाईया करवाएंगे।