अमृतसर,2 अगस्त(राजन): अनिल अरोड़ा तथा राजिंदर शर्मा का तबादला नगर निगम से होने से आज तुरंत प्रभाव से निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा आदेश जारी कर सुपरिटेंडेंट अरुण कुमार को अपने कार्यालय ( निगम कमिश्नर) तथा सुपरीटेंडेंट सतपाल को पहले दिए गए कामकाज के साथ जनरल ब्रांच में नियुक्त कर दिया है।
Check Also
प्रॉपर्टी टैक्स ओटीएस स्कीम का मात्र एक दिन शेष : निगम को आज एकत्रित हुआ 50 लाख रुपए टैक्स
प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करवाते हुए अधिकारी। अमृतसर,30 अगस्त (राजन): पंजाब सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर …