अमृतसर,27 अगस्त(राजन): टीईनी किड्ज इंटरनेशनल स्कूल मे कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।
प्रिंसिपल श्रीमती वंदना दत्ता ने छात्राओं को घर का बना मक्खन और चीनी वितरित की। छात्रों ने भगवान कृष्ण और राधा के रूप में सुंदर वेशभूषा पहन कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । हांडी तोड़ प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेल खेले गए। शिक्षिका रितु शर्मा, सलोनी थापा, नवदीप कौर, आंचल शर्मा, दीपिका बहल मौजूद रहीं।