
अमृतसर, 31 जनवरी (राजन): गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) द्वारा खालसा कॉलेज, अमृतसर में आयोजित इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सरूप रानी गवर्नमेंट कॉलेज (महिला) की बॉक्सिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल चार पदक अपने नाम किए। टीम ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का गौरव बढ़ाया।
बी.ए. सेमेस्टर-2 की छात्रा महिकदीप कौर ने 75–80 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। वहीं बी.ए. सेमेस्टर-4 की वंदना शर्मा, बी.ए. सेमेस्टर-2 की नवजोत कौर तथा बी.एससी. सेमेस्टर-6 की हरअमृत कौर ने विभिन्न भार वर्गों में कांस्य पदक जीते।
कॉलेज की प्रिंसिपल मैडम किरणजीत बल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी इस सराहनीय उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरमनदीप सिंह एवं कोच बलदेव राज के प्रयासों की भी सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और मेहनत से ही यह सफलता संभव हो पाई है। इस अवसर पर कॉलेज काउंसिल के सदस्य डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. सतिंदर कौर, मैडम वीनस तनेजा, मैडम मानसी सिंह एवं मनजीत कौर मिनहास ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News