अमृतसर,27 अगस्त(राजन): नगर निगम द्वारा 46 करोड़ रुपयों की लागत से शहर में बनने जा रही सड़कों के ई टेंडरिंग रीकॉल किए थे। आज इन टेंडरों की टेक्निकल बिड खोली गई है। मिली जानकारी के अनुसार टेक्निकल बिड में 5 बड़ी पार्टी द्वारा ई टेंडर भरे हुए पाए गए हैं। अब पांचों पार्टियों की टेक्निकल बिड की जांच पड़ताल की जाएगी। जांच पड़ताल होने के उपरांत क्वालीफाई करने वाले ठेकेदारों की फाइनेंसियल बिड खुलेगी।
Check Also
शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर : पेमेंट न मिलने पर वेंडरों ने रोकीं 150 ट्रॉलियां
शहर में लगा कूड़े की ढेर। अमृतसर, 22 जनवरी (राजन): शहर में कूड़ा करकट उठाने …
Amritsar News Latest Amritsar News