अमृतसर,27 अगस्त(राजन): नगर निगम द्वारा 46 करोड़ रुपयों की लागत से शहर में बनने जा रही सड़कों के ई टेंडरिंग रीकॉल किए थे। आज इन टेंडरों की टेक्निकल बिड खोली गई है। मिली जानकारी के अनुसार टेक्निकल बिड में 5 बड़ी पार्टी द्वारा ई टेंडर भरे हुए पाए गए हैं। अब पांचों पार्टियों की टेक्निकल बिड की जांच पड़ताल की जाएगी। जांच पड़ताल होने के उपरांत क्वालीफाई करने वाले ठेकेदारों की फाइनेंसियल बिड खुलेगी।
Check Also
निगम द्वारा लगाए जा रहे कैंप: कैंपों में अवैध वाटर सप्लाई और सीवरेज कनेक्शनों को रेगुलर करने; बिना ब्याज या जुर्माने के प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न भरे जा रहे
कैंप में उपस्थित अधिकारी। अमृतसर, 27 जून (राजन): नगर निगम द्वारा अवैध वाटर सप्लाई और …