
अमृतसर, 9 सितंबर(राजन):मेयर करमजीत सिंह ने नगर निगम की वाटर सप्लाई , सीवरेज एवं वर्कशॉप सब कमेटी के उपाध्यक्ष नवदीप सिंह हुंदल के अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का ट्रस्टी नियुक्त होने पर वार्ड नंबर 7 के पार्षद श्रीमती काजल को वाटर सप्लाई, सीवरेज एवं ऑटो वर्कशॉप सब कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्षद काजल आज रंजीत एवेन्यू कार्यालय पहुंचने पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू और पार्षदों ने श्रीमती काजल का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके नए कार्यभार पर बधाई दी।
इस मौके पर पार्षद महेश खन्ना, सुखदेव सिंह चाहल, दलबीर सिंह ममनके, प्रियंका शर्मा, बलविंदर सिंह गिल, जतिंदर सिंह मोती भाटिया, संदीप रिंका, जसबीर सिंह निजामपुरियन, विजय उमट , जसविंदर शेरगिल, इंद्रजीत बॉबी, गरिश शर्मा, संदीप शाह, संजीव टांगरी आदि उपस्थित थे।
Amritsar News Latest Amritsar News