राबिया सिद्धू ने कहा ; अपनी मां की गैर हाजरी में यहां आई, अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं

अमृतसर,5 अक्टूबर(राजन): नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू आज ईस्ट विधान सभा क्षेत्र में पड़ती वार्ड न. 21 के क्षेत्र वेरका में पार्षद परमिंदर कौर, पार्षद पति मास्टर हरपाल के साथ सड़क बनाने के विकास कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राबिया सिद्धू ने कहा कि वे अपनी मां की गैर हाजिरी में यहां आई है, अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। राबिया सिद्धू ने कहा कि उनके पिता नवजोत सिद्दू जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं और वह अपने पापा के एजेंडे के साथ है।

इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करने वाली राबिया सिद्धू ने अपनी आरंभिक पढ़ाई पटियाला के यादविंद्र पब्लिक स्कूल से औऱ वह 2009 से 2013 तक पाथवेज वर्ल्ड स्कूल में पढ़ी हैं। इसके बाद उन्होंने सिंगापुर के एक जाने-माने कालेज से फैशन डिजाइनिंग में कोर्स किया और फिर लंदन एक कालेज में पढाई पूरी की।
इस अवसर पर पार्षद पति मास्टर हरपाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू को हाराने का चैलेंज किया है। कैप्टन को बताना चाहते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को 50 से 60 हजार वोटों की लीड से जिताएंगे।
Amritsar News Latest Amritsar News