निगम कमिश्नर ने कहा टैक्स जमा करवा ले 10 प्रतिशत की छूट
डिफॉल्टर तथा कम टैक्स जमा करवाने वाली पार्टियों को नोटिस भेजने के आदेश दिए

अमृतसर,13 नवंबर (राजन): नगर निगम द्वारा त्योहारों के मद्देनजर प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स की जायदादे की सीलिंग अभियान बंद करने पर निगम की प्रॉपर्टी टैक्स पर पकड़ ढीली पड़ गई है। इस वित्त वर्ष में अब तक विभाग को 20.40 करोड़ रूपया प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। जबकि इस वित्त वर्ष में निर्धारित लक्ष्य 42 करोड रुपए हैं। इसके अलावा भी नगर निगम अपने सभी आमदनी वाले विभागों में पिछड़ता चला जा रहा है। निगम कमिश्नर द्वारा इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा ले 10 प्रतिशत की छूट : निगम कमिश्नर जग्गी

नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सितंबर 2021से वन टाइम सेटेलमेंट (ओटीएस) स्कीम जारी की हुई है कि वर्ष 2013 से 2020 तक डिफॉल्टर पार्टियां 30 नवंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा कर 10 प्रतिशत छूट ले। उन्होंने कहा कि 30 नंबर के उपरांत छूट बंद हो जाएगी। इसके अलावा विभाग द्वारा डिफाल्टर तथा कम टैक्स भरने वाली पार्टियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
Amritsar News Latest Amritsar News