अमृतसर, 14 नवंबर(राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने माता लाल देवी जी मंदिर मॉडल टाउन की शोभा यात्रा में भाग लिया और माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। गौरतलब है कि हर साल मंदिर मॉडल टाउन से लेकर भगवान वाल्मीकि जी रामतीरथ के पवित्र स्थान तक माता लाल देवी जी की बारात को सजाया जाता है।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पूज्य माता जी के बताए मार्ग पर चलकर आज हमें इस शहर की सेवा करने का अवसर मिला है और हम माता जी के बताए मार्ग पर चलकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इस अवसर पर मंदिर मॉडल टाउन के प्रबंधन द्वारा मेयर रिंटू को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पार्षद नीतू तंगरी, संजीव टांगरी, यशपाल जोशी, अध्यक्ष विजय कुमार, जुगल किशोर गुमताला, देवी लाल, विशाल वधावन, राहुल अरोड़ा, खैराती लाल, दिलीप पुरी आदि मौजूद रहे।
Check Also
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने अनगढ़ क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान: कहा, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जा रहा
सफाई अभियान दौरान विधायक डॉ अजय गुप्ता व अन्य। अमृतसर, 3 मई (राजन गुप्ता):केंद्रीय विधानसभा …