Breaking News

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की अंतिम नगर निगम जरनल हाउस की मीटिंग में निगम कमिश्नर द्वारा मेयर को भेजें दोनों नोटिसो को रद्द करने की सर्वसम्मति से दी मंजूरी

दर्जा चार कुछ मुलाजिमों के गैरहाजिर रहने पर उनको नौकरी से सेवा मुक्त करने के प्रस्ताव पेंडिंग  तथा गौशाला किसी निजी संस्था को देने पर बनी कमेटी

मीटिंग में हाजिर हुए 54 पार्षद, कुछ ही मिनटों  में बिना सप्लीमेंट्री व टेबल एजेंडा पड़े सभी प्रस्तावों को सर्वसंमति से दी मंजूरी

डिप्टी मेयर ने कहा चल रहे विकास के कुछ कार्यों के रेट रिवाइज करने के कैसे प्रस्ताव डाले गए

अमृतसर,14 दिसंबर(राजन गुप्ता): नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में हुई। बैठक के शुरू होने से पहले पिछले दिनों सेना के  सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी,अन्य सैन्य अधिकारियों की मृत्यु होने पर 2 मिनट का मौन धारण करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मेयर रिंटू ने कहा कि पंजाब में विधानसभा चुनाव आने के चलते इलेक्शन कोड लगने से पहले हाउस मीटिंग करनी आवश्यक थी। उन्होंने कहा कि शहर के विकास तथा फेसलो को लेकर हाउस की मंजूरी लेनी थी। एजेंडा सेक्ट्री दलजीत सिंह  द्वारा प्रस्ताव पढ़कर सुनाए गए ।
जनरल हाउस की मीटिंग में एक महीना पहले तत्कालीन निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू को भेजे गए नोटिस पी ए 472 तथा 473 को रद्द करने का प्रस्ताव टेबल एजेंडा में डाला गया। इस प्रस्ताव को हाउस में बिना पड़े  मंजूरी दे दी गई। प्रस्ताव पार्षद प्रियंका शर्मा के लेटर पैड पर जिस पर पार्षद गुरजीत कौर तथा पार्षद संदीप रिंका के हस्ताक्षर  है। इसमें कोविड-19 का हवाला देकर मेयर करमजीत सिंह रिंटू द्वारा माल रोड स्थित निगम हाउस को कैंप ऑफिस बनाने को तथा तत्कालीन कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के बारे में लिखा गया है।

कुछ प्रस्ताव पेंडिंग, एक प्रस्ताव के लिए बनी कमेटी

हाउस की मीटिंग के एजेंडे में रखे गए 50 प्रस्तावों में कुछ प्रस्ताव जिनमें दर्जा 4 मुलाजिमों के गैरहाजिर रहने पर उनको सेवा मुक्त करने के प्रस्तावों को पेंडिंग कर दिया गया। इसके अलावा  गुमानपुरा क्षेत्र में गौशाला को किसी निजी संस्था को देने के प्रस्ताव पर सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि नगर निगम की करोड़ों रुपयों की जमीन पर गौशाला शहर वासियों की धार्मिक भावनाओं को लेकर निर्मित हुई है, इससे प्राइवेट संस्था को किस शर्तों के आधार पर दिया जा रहा है, इसके लिए कमेटी का गठन कर शर्ते तय की जाए।

मेयर ने उसी वक्त कमेटी का गठन कर कमेटी का चेयरमैन सीनियर डिप्टी मेयर रमन बक्शी, को चेयरमैन पार्षद   विकास सोनी तथा सदस्य पार्षद  सुरेंदर  चौधरी को नियुक्त  कर दिया गया। रमन बख्शी ने कहा कि अमृत प्रोजेक्ट के चलते सीवरेज व्यवस्था का बहुत ही बुरा हाल है, इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए।   डिप्टी मेयर यूनिस कुमार ने कहा कि एजेंडे में कुछ प्रस्ताव  ऐसे हैं, जिन का कार्य शुरू हो चुका है और उनके टेंडर रिवाइज करने के लिए डाल दिए गए। इस पर मेयर रिंटू ने कहा कि 17 दिसंबर को वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में इस संबंधी विचार विमर्श किया जाएगा। पार्षद प्रमोद बबला ने उनकी वार्ड में पड़ती कुछ सड़कों का नाम बदलने को कहा।

पार्षद जरनैल सिंह ढोट ने कहा पिछले 4 वर्षों से निगम अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे। विशेषकर उनकी वार्ड में सीवर व्यवस्था को ठीक करवाने के लिए उनकी मांग पर कोई भी मशीनरी नहीं भेजी जाती। पार्षद जगदीश कालिया मीटिंग के अंत में कुछ कहने के लिए उठ गए तो मीटिंग को बर्खास्त कर दिया गया।

मीटिंग में हाजिर हुए 54 पार्षद

जनरल हाउस की मीटिंग में बहुत कम संख्या में 54 पार्षद हाजिर हुए। जबकि निगम हाउस के कुल 85 पार्षद तथा 5 विधायक सदस्य हैं। मीटिंग में एजेंडा के 50 प्रस्तावों को ही पढ़ा गया। जबकि सप्लीमेंट्री तथा टेबल एजेंडा  बिना पढ़े ही सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई

सीवर मैनो ने किया प्रदर्शन

निगम के ग्राउंड फ्लोर पर मेयर कार्यालय के बाहर मोहल्ला सुधार कमेटी में कार्यरत सीवरमैन तथा स्ट्रीट लाइट विभाग में कार्य कर रहे मुलाजिमों ने रोष प्रदर्शन करके मांग की कि उनको पक्का किया जाए। हाउस मीटिंग में मेयर रिंटू तथा पार्षदों द्वारा भी इनकी मांगों का समर्थन किया।

About amritsar news

Check Also

निगम द्वारा लगाए जा रहे कैंप: कैंपों में अवैध वाटर सप्लाई और सीवरेज कनेक्शनों को रेगुलर करने; बिना ब्याज या जुर्माने के प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न भरे जा रहे

कैंप में उपस्थित अधिकारी। अमृतसर, 27 जून (राजन): नगर निगम द्वारा अवैध वाटर सप्लाई और …