मेयर रिंटू कल देंगे सभी को नियुक्ति पत्र
अमृतसर,14 दिसंबर(राजन): नगर निगम में नौकरी करते समय मृत्यु प्राप्त करने वालो के 50 वारिसो को निगम में नौकरिया मिलने जा रही हैं। इनको नौकरियां देने के लिए नगर निगम द्वारा बनाई गई सब कमेटी द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इनमें 42 दर्जा चार सफाई सेवक , बेलदार, सेवादार,6 वर्क मिस्त्री,1 फार्मिंस्ट तथा एक स्वास्थ्य सहायक शामिल है। मेयर करमजीत सिंह रिंटू द्वारा कल नगर निगम के मीटिंग हॉल में इन सभी को नौकरियों की नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।