
अमृतसर,27 दिसंबर (राजन): कश्मीर एवेन्यू क्षेत्र में अवैध कमर्शियल निर्माण जोरों पर है। रेजिडेंशियल एरिया होने के बावजूद इस क्षेत्र में पिछले लगभग 3 सप्ताह से ब्यूटी पार्लर एवं सपा सैलून बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है। क्षेत्र वासियों द्वारा इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर को पहले से की हुई है। निगम कमिश्नर के आदेशों पर एमटीपी विभाग द्वारा कमर्शियल निर्माण को कई बार बंद करवाया किंतु इसके बावजूद भी बीच-बीच में निर्माण जारी रहा। गत रातों-रात इस अवैध बन रही कमर्शियल बिल्डिंग मे लैंटर पर भी डाल दिया गया। देर रात्रि को एमटीपी विभाग के बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत दत्ता अपने मुलाजिमों के साथ निर्माण को रुकवाने के लिए भी गए किन्तु मौके पर ही राजनीतिज्ञों की शह औऱ भारी संख्या में लोग एकत्रित होने पर निर्माण जारी रहा। इसकी शिकायत भी निगम कमिश्नर को कर दी गई है।
बिल्डिंग को करेंगे सील

एमटीपी विभाग के अधिकारी ने बताया कश्मीर एवेन्यू के रिहायशी क्षेत्र में रिहायशी नक्शा पास करवा कर कमर्शियल निर्माण किया जा रहा है। इसका पहले चालान भी काटा गया है। कई बार काम भी बंद करवाया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील किया जाएगा।
Amritsar News Latest Amritsar News